IND vs AUS 2nd T20I:Yuzvendra Chahal equalled Jasprit Bumrah's record of most wickets|वनइंडिया हिंदी

2020-12-06 43

Yuzvendra Chahal became Team India's joint-highest wicket-taker in men's Twenty20 Internationals on Sunday. Chahal reached the milestone after accounting for the dismissal of Steve Smith in the second T20I of the three-match series between Australia and India. The game is being played at the Sydney Cricket Ground, and is a must-win for the hosts considering their defeat in the opening clash on Friday.

चहल को दूसरे टी20 मुकाबले में खूब रन पड़े, लेकिन उन्होंने एक विकेट स्टीव स्मिथ के तौर पर लिया जब वो 46 रन पर खेल रहे थे। इस विकेट के साथ ही वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह के साथ पहले नंबर पर आ गए हैं। चहल के अब टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 59 विकेट हो गए हैं और बुमराह के भी इतने ही विकेट हैं।

#INDvsAUS #2ndT20I #YuzvendraChahal